(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी इण्डो-नेपाल बार्डर पर आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस व एसएसबी के जवानों द्वारा की गई संयुक्त गश्त तथा मतदान के लिए किया गया जागरुक।आज दिनांक- 20.03.24 को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत इण्डो-नेपाल बॉर्डर पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए, पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा प्रभावित गश्त, चेकिंग किया गया। इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक गौरीफंटा अवधेश कुमार यादव मय पुलिस बल के बनकटी रेन्ज से रेन्जर निर्भय प्रताप शाही मय हमराह फोर्स व बनकटी एस0एस0बी0 के प्लाटून कमाण्डर भागीरथ मय फोर्स के आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित ग्राम सूडा व विरियाखेड़ा तथा पगडंडी, कच्चे रास्ते, नदी घाट के रास्ते अबैध रूप से तस्करी करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने और निर्भीक होकर किसी के प्रभाव में आये बिना स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही साथ मोहाना नदी के किनारे बने घाट व भारत – नेपाल बार्डर पर स्थित पिलर संख्या 744 पर नेपाल पुलिस की एपीएफ 34 बटालियन त्रिनगर कम्पनी की जुगेड़ा बी0ओ0पी0 के एस आई एम0आर0 माहारा, एस एच सी शंकर कुंवर, एच सी राजू वी0के0, का0 सुनील चौधरी के साथ गस्त भ्रमण कर आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा मुहाना नदी के रास्ते होने वाली तस्करी के मद्देनजर आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने हेतु योजना तैयार की गयी।