गन्ना शोध वैज्ञानिक डॉक्टर पी के कपिल

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

  पलियाकलां- (  खीरी )बजाज  हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया क्षेत्र के अंतर्गत बेनाम एवं अज्ञात प्रजातियां की पहचान करने के लिए उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक (गन्ना प्रजनन) डॉ  पी के कपिल के द्वारा बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल  पलिया के क्षेत्र का दौरा किया गया जिस दौरान उन्होंने मिल क्षेत्र के ग्राम  अतरिया, नगला, , सैयद पुरवा, बसंतापुर ,लोहरा, पतवारा , मकनपुर , चौखड़ा फार्म आदि ग्रामों का भ्रमण कर बेनाम एवं अज्ञात अस्वीकृत प्रजातियों की बुवाई न करने की सलाह दी साथ ही किसानों को गन्ना प्रजाति को0 118 एवं को 50 11 प्रजाति की पहचान बताकर यह भी बताया की को 50 11 एक समान प्रजाति है जबकि को 0118 अगेती प्रजाति है इसलिए को0 118 प्रजाति की ही अधिक से अधिक बुवाई करें ।भ्रमण के दौरान किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन लेने के गुण सिखाए क्षेत्र में हो रही गन्ने की बुवाई के प्रति संतोष व्यक्त किया क्षेत्र भ्रमण के दौरान वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक गन्ना  राजीव तोमर, जितेन्द्र राणा,प्रवीन खोखर, अशोक मौर्य,यशवंत सिंह,  एवं नवनीत  अस्थाना उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *