( न्यूज़ नसीब सिंह)
पलियाकलां- खीरी होली के त्योहार को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में होलिका दहन को लेकर चर्चा की गई। गांव में होलिका दहन को लेकर विवाद की जानकारी भी की। साथ ही ग्रामीणों को आपस में भाईचारे के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील की। मंगलवार को संपूर्णानगर थाने पर पलिया पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र थाना प्रभारी निराला तिवारी ने क्षेत्र के ग्राम प्रधान, व्यापार मंडल व ग्रामीणों के साथ पीस बैठक की। होलिका दहन को लेकर कोई किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इस पर चर्चा की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कही होलिका दहन के लिए कोई विवाद तो नहीं। इस पर सभी ने कहा होलिका रखने को लेकर कोई विवाद नहीं है। अधिकारियों ने सभी से होली का त्योहार भाईचारे के साथ मनाने के लिए कहा। कही कोई विवाद हो तो तत्काल पुलिस को सुचना दे। साथ ही क्षेत्र के हलका इंचार्जों को भी सचेत रहने के लिए कहा है। होली के दिन कोई हुडदंग ना करें। इस पर खास नजर रखी जाए। होले महल्ले को लेकर गुरूद्वारा महंगा पुर में मेला है। इस पर कोई भी रोड के किनारे दुकान न रखें। इस दौरान नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश मदेशिया, महामंत्री इश्तियाक खान, संतोष चारों, ललन गौड़ सहित तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।