(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

लखीमपुर खीरी 26 जुलाई। बाल विकास विभाग के तत्वावधान में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य सेविका नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम व 35 उत्कृष्ट कामकाज वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने किया।

कार्यक्रम में विधायक योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद के साथ आंगनबाड़ी से प्रमोशन पाकर मुख्य सेविका बनने वाली फूलमती को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। विधायक ने डीएम, सीडीओ के साथ जिले की बेहतर कामकाज वाली 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

विधायक सदर योगेश वर्मा ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाली मुख्य सेविकाओ को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पूर्ण मनोयोग से काम कर विभाग के सभी पैरामीटर्स में बेहतरीन प्रदर्शन करें। उन्होंने अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इनसे प्रेरणा लेकर इन्हीं की तरह काम करते हुए आगे बढ़ने की बात कही।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रमोशन से मुख्य सेविका बनी फूलमती व उत्कृष्ट काम काज वाली पुरस्कृत होने वाली सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आपके कंधों पर समाज की बड़ी जिम्मेदारी है। अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक सम्यक निर्वहन करें। आगे भी अपने उत्कृष्ट कार्यों की निरंतरता को बरकरार रखें।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका और शानदार काम की सराहना की। आज आंगनबाड़ी बहनें जिले को स्वस्थ और सुपोषित बना रही हैं।

डीपीओ (आईसीडीएस) भारत प्रसाद ने बताया कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में जनपद खीरी में कार्यरत चार आगनबाड़ी कार्यकर्ता
मनोरमा देवी, रामेश्‍वरी देवी, जगदंबा देवी, फूलमती को शासन के निर्देश पर प्रमोशन देकर मुख्य सेविका बनी है। यह चयन प्रदेश स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सेवा अनुभव व मेरिट के आधार पर हुआ है।

विधायक, डीएम, सीडीओ ने सैम श्रेणी के बच्चों को सुपोषण किट
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में विधायक योगेश वर्मा ने जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह के साथ अति कुपोषित (सैम श्रेणी) के बच्चों को सुपोषण किट प्रदान की। कार्यक्रम में सीडीपीओ सुश्री अंजली गुप्ता, डॉ पूजा त्रिपाठी सुजीत कुमार सिंह, श्रीमती प्रियंका सहित बाल विकास एवं पुष्टाहार के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

खीरी की तीन मुख्य सेविकाओ को कबीना मंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे
बुधवार को कैबिनेट मंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग बेबी रानी मौर्य ने एनआईसी योजना भवन में जनपद खीरी में आंगनबाड़ी से प्रमोशन पाकर मुख्य सेविका बनने वाली मनोरमा देवी, रामेश्‍वरी देवी, जगदंबा देवी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नियुक्ति पत्र पाकर मुख्य सेविका बनने वाली सभी आंगनबाड़ियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

‘पढाई पाठशाला’ में वर्चुअल जुड़ी जिले की आंगनबाड़ी
बुधवार को कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग बेबी रानी मौर्य की उपस्थिति में एनआईसी योजना भवन लखनऊ से 12 बजे से 2 बजे तक ‘पढाई पाठशाला’ कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण हुआ। इस कार्यक्रम में जिले की सभी मुख्य सेविका, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी ऑनलाइन प्रसारण में वर्चुअल प्रतिभाग किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *