(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 18 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने और समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों को व्यय के अनुवीक्षण से सम्बन्धित सभी प्राविधानों तथा भारत निर्वाचन आयोग के अनुदेशों से अवगत कराने के उद्देश्य से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में 19 मार्च सुबह 11 से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक होगी। उक्त आशय की जानकारी प्रभारी अधिकारी/ वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार राय ने दी।