(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी )मोहम्मदी खीरी कोतवाली अंतर्गत ग्राम खजुरिया में होली एवं ईद को लेकर उपजिलाधिकारी डॉ0अवनीश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई   बैठक मे किसी तरह की समस्या पूछी गयी तथा उपजिलाधिकारी डॉ0 अवनीश कुमार ने कहा कि ईद और होली का त्योहार आपसी भाई चारा से मनाए  ।किसी प्रकार का विबाद न उतपन्न हो फिर भी कोई व्यक्ति अराजकता फैलाये तो तत्काल पुलिस को सूचित करें ।क्षेत्राधिकारी अरुणकुमार सिंह ने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्सा नही जाएगा सभी लोग सौहार्द पूर्वक होली व ईद का त्योहार मनाये साथ मे प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखरसिंह ने आगन्तुको का आभार ब्यक्त किया। बैठक में हाफिज सोहेल/मौलाना रुखसार जाकिरअहमद- हाफिज मुस्तकीम बलदेबसिंह ,कलवन्त सिंह प्रधान निर्मलसिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *