
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी में सुगम व सुरक्षित यातायात प्रबंधन हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 15.03.2024 को क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात जनपद खीरी के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा लखीमपुर शहर क्षेत्र में निर्धारित समय सीमा के उपरान्त भी चल रहे ट्रैक्टर ट्राली के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कुल 15 चालान किया गया तथा 06 ट्रैक्टर ट्राली सीज की गयीं व 129500 रु0 ( एक लाख उनत्तीस हजार पाँच सौ रु0 ) शमन शुल्क अधिरोपित किया गया। सभी वाहन चालकों व वाहन स्वामियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि नगर क्षेत्र में प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 21.00 बजे तक ट्रैक्टर ट्राली/कामर्शियल वाहन का संचालन न करें।