
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 11 मार्च। सोमवार सुबह निघासन तहसील के ग्राम गौढ़ीपुरवा (झंडीराज) निवासी वृद्ध छोटेलाल जिलाधिकारी जनता दर्शन में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के समक्ष प्रस्तुत होकर मदद की गुहार लगाई। इस पर डीएम ने कहा कि बिलकुल भी चिंता मत करिए। आपकी हर परेशानी दूर की जाएगी।’
अपनेपन के एहसास में सराबोर यह भरोसा जब खुद डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दिया है तो उस भरोसे के अवश्यसंभावी परिणति की उम्मीद में गुहार करने वाले के चेहरे पर चमक और संतोष का भाव उभरना स्वाभाविक ही है। आत्मीय भरोसे और उस पर संतोष की तस्वीर शुक्रवार सुबह कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के जनता दर्शन के दौरान देखने को मिली।
डीएम ने फरियादी छोटेलाल की वृद्धावस्था पेंशन के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशुशेखर, राशन कार्ड के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को दफ्तर बुलवाया। निर्देश दिए कि आवेदन के लिए जरूरी प्रपत्र लेकर न केवल आवेदन करवाया जाए बल्कि जल्द ही लाभ प्रदान किया जाए। वही फरियादी की मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता को निर्देशित किया।