

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां-खीरी उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान द्वारा संचालित पूज्य ठक्कर बापा आवासीय बालिका विद्यालय गोबरौला में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमे विद्यालय के सभी बालिकाओं एवम स्टाफ उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के शुरुआत सर्व प्रथम सरस्वती मां के प्रतिमा के पूजन के बाद किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक रामप्रकाश द्वारा महिला सशक्तिकरण पर बहुत ही सुंदर तरीके से बच्चों को बताया गया एवम महिला दिवस क्यों मनाया जाता है तथा कहा से इसकी शुरुआत हुई क्यो इसकी जरूरत हुआ, सभी बाते बहुत ही सुंदर तरीके से बताया। सभी शिक्षकों ने भी इस अवसर पर अपना विचार रखे, विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार ने महिला दिवस पर सरकार के योजनाओ एवम महिलाओं के प्रति होने वाले हर परिवार के सोच महिलाओं के सम्मान के विषय में बताया एवम कहा कि महिलाएं किसी से भी कम नहीं है, जिस घर में महिलाओ का सम्मान होता है वहा हमेशा खुशी रहती है कार्यक्रम में विद्यालय के बालिकाओं द्वारा बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम समाप्त किया गया।
