(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी आज दोपहर लगभग 12.15 बजे पलिया- भीरा मार्ग पर शारदा नदी पुल पर बस यूनियन पलिया की दो बसें आमने-सामने टकरा गईं एक खैरा बस थी दूसरी गुप्ता बस सर्विस की थी । आमने-सामने टकरायी बसों की गति धीमी होने के कारण कोई बहुत बड़ी दुर्घटना नहीं हुई पर बसें दोनों क्षतिग्रस्त हो गई ।तथा बसों पर बैठी हुई 07 सवारियां घायल हो गई जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। घटना की जानकारी होने पर तुरंत ही पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम कोतवाली प्रभारी इंचार्ज संजय सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी पर सी एच सी पलिया की एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस में बैठा कर सीएचसी पलिया ले आया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। इस दुर्घटना में 07 घायल व्यक्तियों में प्यारेलाल( 68) पुत्र हजारी निवासी ठाकुर पुरवा, निघासन खीरी ,महेंद्र (50) पुत्र कल्याण निवासी इटैया पलियाकलां खीरी, काजल (55) पत्नी भालचंद्र पहाड़ापुर निवासी भीरा खीरी , अमरजीत कौर (60 ) पत्नी बलविंदर सिंह निवासी गंगापुरवा तिकुनिया खीरी, शोभित (22) पुत्र महेश प्रसाद निवासी कोठिया थाना मझगई खीरी ,सुशीला देवी (45) पत्नी रमेश निवासी निघासन खीरी, इलियास इलियास (35) पुत्र हासिमली निवासी सरखना पूरब पलियाकलां- खीरी । बसों की गति धीमी होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। पलिया पुलिस के साथ भीरा कोतवाली की भी पुलिस वहां पहुंची थी।