( न्यूज़- राजीव गोयल)
पलियाकलां- खीरी क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती।इस अवसर पर मिल मालिकों, वर्कशॉपों, विद्युत वितरण उपखंड में हवन पूजन कर विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।
बांकेगंज विद्युत वितरण उपखंड में स्थापित ट्रांसफार्मर वर्कशॉप, हायडिल, धान मिल, लघु कारखानों में साफ सफाई कर हवन पूजन कर भगवान विश्वकर्मा को याद किया गया।बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर वर्कसाप मे जेई रोहित गौतम ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर हवनपूजन कर प्रसाद बांटा। इस पावन अवसर पर रोहित गौतम दिनेश गौतम, मोनू, सुधीर ,रोहित ,अरुण कुमार आदि कर्मचारी लोग शामिल थे।
यह त्यौहार कारीगरों श्रमिकों और कलाकारों के लिए भगवान विश्वकर्मा का सम्मान करने और अपने विभिन्न उद्योगों में सफलता, नवाचार और कौशल के लिए उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का महत्वपूर्ण दिन है। आज के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ ही सभी मशीनों की सफाई व उनका पूजन आदि किया जाता है।