(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी अगर आप दुधवा जंगल के रास्ते पर हैं तो धीरे चलिए, क्योंकि आप खुफिया कैमरे की नजर में है। केवल आपका चालान ही नहीं कटेगा,बल्कि आपका डीएल भी निलंबित होगा। कैमरे से बचे तो भी खैर नहीं। दुधवा में गौरीफंटा से पलिया के बीच 2 चेकपोस्ट हैं। इनकी दूरी 30 किमी है। जब आप प्रवेश करेंगे तो चेकपोस्ट के कर्मचारी स्लिप पर आपका टाइम लिखेंगे। दूसरी चेकपोस्ट तक पहुंचने में आपको 30 मिनट लगना चाहिए। अगर आप तय सीमा से पहले पहुंच गए तो आपकी ख़ैर नहीं। इसी स्लिप के आधार पर आपका चालान कट जायेगा।
वार्डन महावीर सिंह ने बताया कि अब कैमरे में रिकॉर्ड होना जरूरी नहीं, बल्कि दोनों चेकपोस्टों के बीच लगने वाले समय के आधार पर भी चालान किया जाएगा।
आज रात भर परिवहन और वन विभाग के अधिकारियों ने स्पीड पर नजर रखी। यात्री कर अधिकारी डॉक्टर कौशलेंद्र, वार्डन महावीर सिंह, रेंजर रितेश पटेल की टीम ने कई जगह कैमरे लगाकर गति सीमा रिकॉर्ड की। इसके बाद चालक का डीएल कब्जे में लिया गया। ओवरस्पीड में चालान के बाद डीएल निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।
डॉ कौशलेंद्र ने बताया कि परिवहन विभाग पलिया से सटे विद्यालयों में गति सीमा हेतु जागरुकता के संबंध में वर्कशॉप आयोजित करने की दिशा में भी कार्य कर रहा है। इसमें बस यूनियन के साथ बेसिक और उच्च शिक्षा के अधिकारियों की भी मदद ली जाएगी।