(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी/ नगर में हर वर्ष मनाया जाने वाला त्रिदिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव इस बार 8 मार्च से मनाया जाएगा। इसमें शामिल होने वाले सैकड़ों वि श्याम भक्तों द्वारा जहां रानी सती दादी मंदिर से खाटू श्याम मंदिर पलिया तक प्रथम दिवस फूलों की होली खेलते हुए भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, वहीं 9 मार्च को बाहर से बुलाए गए भजन गायकों द्वारा सायं से श्री श्याम कीर्तन का आयोजन होगा। जबकि 10 मार्च को छप्पन भोग के साथ श्री श्याम भोग भंडारा आयोजित होगा। आयोजक श्री श्याम मित्र मंडल पलिया द्वारा इस संदर्भ में बताया गया कि इस अवसर पर जहां बाबा का भव्य दरबार सजेगा वहीं अखंड ज्योति, इत्र फुहार, भजन वर्षा एवं 56 भोग श्री श्याम भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच, बालाजी मित्र मंडल, दादी परिवार, भोले की फौज एवं श्री श्याम महिला सेवा समिति द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।