(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड पलिया कला में आज 53 में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर इकाई प्रमुख ओ पी चौहान ने कर्मचारियों को बैच लगाकर शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाएगा, सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन पर इकाई प्रमुख ओ पी चौहान ने कर्मचारी को बैच लगाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर सभी कर्मचारियों ने सुरक्षा दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए बैज लगाए तथा जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए गए। शुभारंभ के अवसर पर डिस्टलरी हेड यूं पी सिंह चौहान, केन हेड राजीव तोमर, इंजीनियरिंग हेड हरिपाल सिंह, प्रोडक्शन हेड संजीव दूवे ,फाइनेंस हेड मनोज मिश्रा , सतीश श्रीवास्तव,बैभव सिंह, प्रभाकर गोयल सहित सभी कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।