(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी ऐसोसिएशन ऑफस्कूल्स फॉर व आई सी. एस सी द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत आयोजित हैण्ड वॉल प्रति- योगिता के विभिन्न स्तरों में खेलकर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए छात्रों को आज गोरखपुर के लिए रवाना किया गया। सैमद मोदी स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में अनुरीत सिंह, समर ढिल्लन, अमर सिंह प्रतिभागिता करेंगे। हैण्डबॉल अण्डर-19 के लिए चयनित उदय प्रतियोगिता खेलने पुणे के ‘लिए खाना हुए। विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाओ सहित विदा किया। कोच श्री वेश भदौरिया खिलाड़ियों काअनुरक्षण करेंगे।