(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 26.02.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन्स, खीरी में लखनऊ जोन की 11वीं अन्तर जनपदीय आर्चेरी (तीरंदाजी) (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2024 का शुभारम्भ  पवन गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), जनपद खीरी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर  पवन कुमार भाटी, प्रतिसार निरीक्षक खीरी,  राज कुमार प्रभारी परिवहन, समस्त टीनों के टीम मैनेजर्स, प्रतिभागी, अन्य अधि०/कर्म० य दर्शकगण उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में लखनऊ जोन की कुल 11 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दि० 26.02 2024 से 28.02.2024 तक आयोजित की जायेगी।

प्रतियोगिता का आज दिनांक 26.02.2024 का परिणाम निम्नवत रहा-

30मी0 महिला वर्ग
1-जनपद लखीमपुर खीरी की टीम द्वारा 128 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
2-कमिश्नरेट लखनऊ की टीम द्वारा 43 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed