(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पलिया के बार एसोसिएशन केअधिवक्ताओं ने हापुड़ में हुए बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज के विरोध में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना है, कि दि०9.08.2023 को जनपद हापुड़ में स्थानीय पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज एवमं कातिलाना हमले के सम्बन्ध में दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध शासन द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के कारण बार काउन्सल आफ उ०प्र० के निर्देशानुसार पलिया बार एसोसिएशन पलिया जिला खीरी के अधिवक्तागण आज दि० 13.9.2023 को शन्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन के साथ दि०13.09.2023 से 14.09.2023 तक न्यायिक कार्य से विरत रहेगे व शासन से पुनः निम्न माँगे करते है ।जिलाधिकारी महोदय हापुड व पुलिस अधीक्षक हापुड का स्थानान्तरण किया जाये ।
दोषी पुलिस कर्मियों पर सुसंगत धारायों में प्रा०सू० रिर्पोट दर्ज करा अविलम्ब गिरफ्तार किया जाये ।
सम्पूर्ण उ०प्र० में अधिवक्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाये ।
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर प्रदेश में लागू किया जाये । हापुड़ में घायल अधिवक्ताओं को मुयावजा दिया जाये ज्ञापन देने वालों में बारिश उसी दिन के अध्यक्ष जीवन प्रकाश मैनरो महामंत्री अजीत सिंह उपाध्यक्ष रामू त्रिवेदी वह अमित महाजन सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।