(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 13 .9 .2023 को झोलाछाप डॉक्टरों के अभियान के तहत अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया डॉक्टर भरत सिंह ने खजुरिया एवं संपूर्णानगर में कई क्लीनिक , हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटरो का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में बीडीएस बाबा दीप सिंह हॉस्पिटल को देखा गया वहां पर डॉक्टर मौजूद नहीं था। और एक प्रसूता की मौत के बारे में पूछा गया जो की समाचार पत्र के माध्यम से काफी समय से वायरल हो रहा था ।दस्तावेज चेक करने पर पाया गया की प्रसूता की डिलीवरी बी डी एस अस्पताल में ही हुई है लेकिन उसकी मृत्यु कहीं बाहर हुई है । इसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी जाएगी। संपूर्ण नगर में ही दो अल्ट्रासाउंड सेंटर देखे गए जिसमें यह दोनों अल्ट्रासाउंड सेंट्रो के रजिस्ट्रेशन पीसीपीएनडीटी मौजूद थे। खजुरिया के कई अस्पतालों और लैब का निरीक्षण किया गया सिंह हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन 2019 में ही एक्सपायर हो गया था फिर भी वहां मरीज देखे जा रहे थे मरीज एडमिट थे और डॉक्टर प्रैक्टिस कर रहे थे रजिस्ट्रेशन न होने के कारण उसे सील किया गया है।