(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी )गुरुकुल एकेडमी पलिया से बच्चों ने ग्रेटर नोएडा में प्रतिभागिता के लिएआज प्रस्थान किया है।एसोसिएशन आफ स्कूल्स फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट आईसीएसई द्वारा खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।रीजनल लेवल पर आयोजित इस प्रतियोगिता में बरेली मंडल का प्रतिनिधित्व करने वाली विभिन्न टीमों के लिए गुरुकुल एकेडमी से खिलाड़ियों का चयन किया गया है ।अंडर 14 के लिए मेघना सिंह काजल गुप्ता आराध्या शुक्ला अंशिका बाजपेई व श्रद्धा राना अंडर-17 के लिए इशमीन कौर उदिता सिंह इशिका तिवारी अपर्णा मंडल अदिति शर्मा ,अनुष्का ईशा वैश्य ,अमीषा वर्मा नवदीप कौर,उदिता सिंह जैसमीन व हर्ष प्रीत कौर अंडर-19 के लिए अंजली सिंह प्रेरणा जायसवाल, दर्शिका राठौर, सुखमन कौर व श्रेया शर्मा का चयन किया गया है ।सेंट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में खेलने के लिए सभी गुरुकुल खिला खिलाड़ी बहुत उत्साहित दिखाई पड़े। गौरतलब है कि गुरुकुल एकेडमी की मेजबानी में आयोजित मंडलीय खो-खो प्रतियोगिता में बरेली मंडल के विभिन्न विद्यालयों से खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की थी जिसमें अंडर 14 व अंडर17 में गुरुकुल टीम विनर व अंडर 19 में रनर अप रही थी ।टीम को एस्कोट करेंगे राजेंद्र दुबे व सरोजिनी राना। विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों की शुभकामनाओं के साथ विदा किया ।इस प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 28 जुलाई तक किया गया है ।