(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन  पलियाकलां- खीरी शासन के निर्देश पर संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद पलिया कलां  के मोहल्ला टेहरा में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष  के.बी.गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित आयुष्मान कार्ड व हेल्थ चेकअप कैम्प में लाभार्थियों के नए आयुष्मान कार्ड बनाये गये व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । पालिका के स्टाल के माध्यम से पी.एम.स्वनिधि योजना के लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। मुख्य अतिथि  के.बी.गुप्ता द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से आम जनमानस के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के डी. पी.एम.  विक्रान्त वर्मा, पलिया विधानसभा के विस्तारक  अभिषेक यादव, सभासद  रविशंकर,  आशुतोष शुक्ला, रामासरे, सभासद प्रतिनिधि मो.उसमान , भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अवस्थी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष  अमित महाजन ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *