(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी पलिया के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 24.02.2024
को पुलिस टीम पलिया खीरी द्वारा असं 058/24 धारा 13 जुंआ अधिनियम में अभियुक्तगण – 1. पंकज पुत्र सोने लाल निवासी गदनिया थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी 2. सनी पुत्र राजाराम निवासी मो. इन्द्रानगर कस्बा व थाना पलिया खीरी 3. विपिन पुत्र बालगोविन्द निवासी छोटी पलिया थाना पलिया खीरी 4, अनीश कुमार पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम छोटी पलिया थाना पलिया खीरी 5. मो० रजा पुत्र मसीउल्ला निवासी अतरिया बड़ागांव थाना पलिया जनपद खीरी 6. सुमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी बडा़गाँव थाना पलिया जनपद खीरी 7. शारदा प्रसाद पुत्र भगबान दीन निवासी दौलतापुर थाना भीरा जनपद खीरी 8. निलेश पुत्र कन्नौजी लाल निवासी बसन्तापुर थाना पलिया जनपद खीरी को पानी की टंकी के पीछे आम का बाग पलिया खुर्द के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है।ताश के 52 पत्ते मय माल फड़ कुल 19500/- रूपये नकद व जामा तलाशी कुल 2500/- मिले । इस टीम में उ0नि0 जयनारायण यादव थाना पलिया उनि संजीव कुमार तोमर । हेका. रामशब्द यादव का० अनूप चौहान । का. अनुज द्वितीय माला पलिया जनपद खीरी व कांस्टेबल शामिल थे।।