(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी थाना गौरीफंटा पुलिस द्वारा, मु०अ०सं० 36/23 धारा 302/201/364/34 भादवि में वांछित अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र शिव कुमार को गिरफ्तार किया गयापुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 24.02.24 को थाना गौरीफंटा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं० 36/23 धारा 302/201/364/34 भादवि में वांछित चल रहे फरार अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र शिव कुमार नि० शम्भूपुरवा सरखनापूरब थाना पलिया जिला खीरी उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त दिनांक 09.12.2023 को उक्त घटना कारित करने के बाद से ही फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी थी तथा मा० न्यायालय द्वारा दिनांक 15.02.2024 को NBW भी जारी किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही करके अभियुक्त उपरोक्त को मा० न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः- प्र०नि० अवधेश कुमार यादव थाना गौरीफन्टा ,उप निरीक्षक अभिषेक कुमार चौकी प्रभारी गौरी फंटा ,कांस्टेबल राजीव सिंह थाना गौरी फंटा ।