(€ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां– (खीरी ) भारत नेपाल सीमा पर गौरीफंटा के पास बनाए गए कवच जो सुरक्षा और चेकिंग के लिए बनाए गए हैं। कवच में चेकिंग की जा रही थी तो उसे समय कर्नाटक एक व्यापारी के घर से ₹61000 की नकदी व160 ग्राम सोने के आभूषण जिनकी कीमत लगभग 17 लाख रुपए बताई जा रही है चोरी करके भागे तीन नेपालियों को पुलिस व एस -एस- बी के जवानों ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया । इन तीनों अभियुक्तों के पास से उक्त बताई गई सामग्री बरामद हो गई । पकड़े गए इन तीन नेपालियों में राजू खड़का (21) विकास कुमार(21 ) किरण खड़का (34) यह सभी लोग नेपाल के बजांग जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनको गिरफ्तार करके न्यायालय केको भेज दिया है। पुलिस जिला खीरी के भारत नेपाल सीमा पर सीमा पर सुरक्षा की दृष्टि से थाना चंदन चौकी थाना संपूर्ण नगर व थाना गौरी पंचायत में लगभग 15 कवच स्थल बनाए गए हैं जिन पर आने जाने वालों की सघन चेकिंग की जाती है ताकि की अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।
नोट– मुख्य हेडिंग में कर्नाटक के जज के यहां से चोरी की थी (व्यापारी के यहां से चोरी गलत लिख गया है)