(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23.02.2024 को 01 नफर वारण्टी अभियुक्त मोनिश पुत्र टेबिल नि0ग्राम गोंधिया थाना भीरा जनपद खीरी मु0न0– 283/2020 अ0सं0 235/19 धारा 323/324/504 भादवि ता0 पेशी 09.04.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु लखीमपुर खीरी भेजा जा रहा है ।वारण्टी अभियुक्त का विवरण
मोनिश पुत्र टेबिल नि0ग्राम गोंधिया थाना भीरा जनपद खीरी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 रामबाबू शर्मा
2.हे0का0 राजू वर्मा
3.हे0का0 अनुज कुमार यादव