(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अपराध की रोकथाम व अवैध कच्ची शराब की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानगर के नेतृत्व मे दिनांक 22.02.2024 को थाना सम्पूर्णानगर के चौकी प्रभारी परसपुर उ0नि0 साहब लाल मय टीम के थाना क्षेत्र के ग्राम महिपालपुरवा से एक नफर अभियुक्त रामकिशोर पुत्र रतनलाल नि0 ग्राम महिपाल थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया । शराब भट्टी व लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 33/24 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।