(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी )महराजगंज के प्राचीन श्रीराम जानकी मन्दिर में विगत छः सितम्बर की रात दिव्य चेतना के प्रकटीकरण का उत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया।
आज इसी भव्य प्राचीन मन्दिर में श्री कृष्ण षष्ठी का कार्यक्रम हुआ भगवान् को दिव्य भोग के पश्चात दोपहर दो बजे से देर रात्रि तक भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमे नगर के गणमान्य लोगों के अतिरिक आबाल वृद्ध सभी ने पूड़ी सब्जी खीर का आनन्द लिया।
संस्था के प्रमुख न्यासी नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी जगदीप जी स्वर्णकार ने सभी का अभिनन्दन किया। उनके पूरे परिवार एवं सहयोगियों ने सभी आगंतुकों को पट्टी पर बिठाकर अति स्नेह के साथ प्रसाद खिलाया। इस कार्यक्रम में नगर के टिंकू सोनकर, राजा राम त्यागी, राम खेलावन प्रधान, सोमनाथ बाबा मन्दिर मोन के पुजारी, पं शारदा सरन पाण्डे, डॉ माता दीन पासी, शिव कुमार स्वर्णकार, अशोक कुमार राजकुमार, बिचित्र त्रिपाठी, शंकर लाल रस्तोगी, देवी प्रकाश जी, हरी जायसवाल, वीरे वीरेन्द्र वर्मा प्रधानाचार्य स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर, ओम प्रकाश फौजी, अमरेंद्र सिंह, राम नारायण जी, विवेक पाण्डेय आदि अनेक बंधु भगिनी ने कार्यक्रम में सहभाग किया। भण्डारे का आयोजन देर रात्रि तक चलता रहा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed