(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी हापुड़ कांड को लेकर वकीलों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आरोपी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया था लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसको लेकर बार काउंसिल आफ इंडिया के निर्देशन पर बार एसोसिएशन पलिया के वकीलों ने तहसील परिसर से पुलिस चौकी चौराहे तक जुलूस निकालकर हापुड़ पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए जिसे लेकर उनमें एक भारी आक्रोश है । रोष व्याप्त है वकीलों ने कहा कि आरोपी पुलिस कर्मियों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए। जिसके बाद ही उनका आंदोलन थमेगा ।