(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज  पलिया कलां में कक्षा द्वादश के भैया/बहिनों के लिए आयोजित किया गया शुभ कामना संदेश एवं आशीर्वाद समारोह।

श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पलिया कलां – खीरी में 16 फरवरी को कक्षा  द्वादश के भैया/बहिनों के लिए शुभ कामना समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलिया के उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह का विद्यालय के मुख्य द्वार पर घोष के साथ विद्यालय के अध्यक्ष चांद कुमार जैन, प्रबंधक राम बचन तिवारी,  सह-प्रबंधक शिवपाल सिंह जी, सदस्य अभिषेक शुक्ला जी,  प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह आदि ने स्वागत किया। बहिनों ने तिलक और अक्षत से अभिनंदन किया। उपजिलाधिकारी महोदय ने सम्पूर्ण विद्यालय का निरीक्षण किया उसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह जी ने कराया। विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अंकेक्षक विशाल सिंह चौहान,  अध्यक्षता विद्यालय अध्यक्ष चांद कुमार जैन ने की। मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए पढ़ाई में नियमिता बनाए रखने के लिए कहा ।  कक्षा एकादश एवं  द्वादश के भैया/बहिनों ने अभिनय गीत, स्वविचार प्रस्तुत किया । आचार्य रवीन्द्र कुमार मौर्य,  सौरभ शुक्ला धनुषधारी द्विवेदी व बीटू देवी ने अपने विचार प्रकट कर आशीर्वचन प्रदान किया । प्रबंधक महोदय ने भैया/बहिनों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए श्रेष्ठ नागरिक बन भारत माता की सेवा करने का आशीर्वाद दिया इसके साथ ही बिना किसी भय व दबाव के परीक्षा में सम्मिलित होने की प्रेरणा दी। अध्यक्ष महोदय ने सभी को बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया ।  विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने भैया/बहिनों को प्रसन्न मन से परीक्षा देने के लिए कहा तथा  आये हुए सभी अतिथि महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया । इस अवसर पर सभी आचार्य/आचार्या बहिनें उपस्थित रही। कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त रूप से  एकादश की बहिन परी सिंह और इशिता कुशवाहा ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed