(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 25 जुलाई। मुख्य सचिव, उप्र शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 31 जुलाई तक “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। पखवाड़ा के नवम दिवस जनमानस में सड़क सुरक्षा प्रति जागरूकता पैदा करने एवं सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से बुधवार को उत्तर प्रदेश शासन से प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रदूषण जाॅच केन्द्रों की चेंकिग व मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की चेकिंग, माॅडीफाइड साइलेन्सर, हूटर, प्रेशर हाॅर्न/शीशे पर काली फिल्म की चेकिंग की।
उक्त के क्रम में सम्भागीय निरीक्षक(प्राविधिक) पंकज ने शहर लखीमपुर में स्थापित प्रदूषण जाॅच केन्द्रों की चेकिंग करते हुए जाॅच केन्द्र पर स्थापित उपकरणों की जाॅच एवं रखे जाने वाले अभिलेखों का अवलोकन किया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) आलोक कुमार ने निरीक्षक यातायात चिरंजीव मोहन एवं यातायात उपनिरीक्षक मनीष पाठक के साथ संयुक्त रूप से विभिन्न मार्गो पर चेकिंग की। जिसमें मानक विरूद्ध संचालित दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के विभिन्न अभियोगों में 23 चालान किए। बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन संचालित करने वाले चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हुए वाहन को हमेशा नियत्रिंत गति में संचालित करने हेतु अपील की। उक्त के अतिरिक्त भीड़ भाड़ वाले मार्गो, चोराहों पर एकत्र भीड़ को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनमानस में पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित किए।