(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कला– खीरी। एसएसबी 39वी वाहिनी एवं भारतीय आदिम जाति सेवक संघ ब्रांच पलिया कला के माध्यम से 15 दिवस की मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश शर्मा रहे, वही कार्यक्रम का संचालन कन्हैया नथानी सहायक कमांडेंट ने किया।।
बता दे की मंगलवार को एसएसबी 39 सी वाहिनी एवं भारतीय आदिम जाति सेवक संघ पर ब्रांच पलिया कला के माध्यम से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 15 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम मुरार खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में हुई।
कार्यक्रम का संचालन कन्हैया नथानी सहायक कमांडेंट के द्वारा करते हुए मुख्य अतिथि, मौजूद गणमान्य लोग एवं सभी बच्चों का आभार व्यक्त किया उसके बाद मुख्य अतिथि द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश शर्मा के माध्यम से बताया गया कि यह प्रशिक्षण नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कराया जा रहा है इसका उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में जागरूकता एवं बच्चों को रोजगार से जोड़ना है उन्होंने कहां के इस कोर्स को करके आप अपनी व अपने परिवार की आजीविका चला सकते हैं मेरा आप सबसे विनम्र निवेदन है कि आप मन लगाकर इस कोर्स को सीखें।
कार्यक्रम में मौजूद भारतीय आदिम जाति सेवक संघ ब्रांच पलिया कला के संचालक अमित कुमार चतुर्वेदी के माध्यम से प्रशिक्षण का समय, उसका माड्यूल और इस प्रशिक्षण को पाकर क्या-क्या रोजगार कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया।
इस दौरान भारतीय आदिम जाति से ट्रेनर राहुल कुमार, अकाउंटेंट फिरदौस, मुरार खेड़ा ग्राम प्रधान प्राथमिक विद्यालय मुरार खेड़ा प्रधानाचर्या वंदना गुप्ता, अध्यापक अरविन्द कुमार,अजय कुमार,भारत प्रसाद, सर्वजीत कोर 39वी वाहिनी के जवान एवं बच्चे मौजूद रहे।