(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी पलिया कस्बे में बड़ी अक़ीदत के साथ मनाया गया चेहल्लुम का पर्व ।
इस पर्व पर अक़ीदतमंदो ने इमाम हुसैन की याद में फातिहा व जगह- जगह् लंगर लगाने के साथ बड़ी संख्या में छोटे बड़े ताजिए रखे मोहर्रम चेहल्लुम कमेटी के प्रबंधक सादिक अली ने बताया कि चेहल्लुम के पर्व के अवसर नगर में काफी दूर दराज से आए मेहमानों के साथ कस्बे में बड़ी रौनक़ का माहौल रहा। इस मौके पर मोहम्मद शारिफ, मोहम्मद आसिफ मोहम्मद आरिफ इकराम अली अरमान अली मो सद्दाम मो सैफ आदि उपस्थित रहे।
अंतिम दिन अक़ीदतमंदो ने अपने अपने ताजिए चबूतरे से उठाकर क़र्बला को लेकर रवाना हो गए।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह,तहसीलदार् आरती यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम,पलिया कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा पुलिस पलिया चौकी प्रभारी संचित यादव सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।