(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी गोला गोकरननाथ  बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल गोला द्वारा बांकेगंज जोन के ग्राम पूरनपुर में बसंत कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ प्रगतिशील कृषक उदय पाल सिंह जी के यहां यूनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें समीपवती कृषकगण मौजूद रहे। गन्ना प्रजाति सी,ओ 0 118 रकवा 4 एकड़ ट्रेंच विधि द्वारा दो आंख के टुकड़े कर भूमि उपचार हेतु ट्राइकोडर्मा तथा बीज उपचार हेतु प्रिज्म का प्रयोग किया गया। संजीव सिरोही वरिष्ठ प्रबंधक, सतनाम सिंह वरिष्ठ गन्ना अधिकारी गन्ना पर्यवेक्षक अंशुमन अबस्थी, शामिल रहे।
यूनिट हेड श्री जादौन ने किसान भाईयो से अनुरोध किया बसंत कालीन बूआई का समय आ गया है किसान भाई को 0118 एवं 15023 गन्ने की बूआई अधिक से अधिक करें। किसान भाई किसी भी अस्वीकृत प्रजाति की गन्ने की बुआई कदापि न करें। उन्होंने किसान भाइयों से यह भी अनुरोध किया है कि वे अपना गन्ना चीनी मिल को ही आपूर्ति करे इधर-उधर डालने से बेसिक कोटा कम हो जाता है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *