(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां(खीरी) जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की छात्राओं का विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिव्या उपाध्याय ने कहा कि विदाई मार्मिक संवेदनाओं का महोत्सव होता है।शैक्षिक परिवेश का यह परिवर्तन जीवन पथ का मार्ग प्रशस्त करेगा।इस विद्यालय के संस्कार आपके जीवन को सदैव पल्लवित व पुष्पित करते रहेंगे।मुख्य वक्ता मंजू सिंह ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का शाश्वत नियम है।इसे हमें सहजता के साथ स्वीकार करना चाहिए।छात्राओं को हमेशा सकारात्मक रहकर राष्ट्र के मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए।तभी एक शिक्षित व संस्कारित समाज का सृजन हो सकता है।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि जिन छात्राओं ने अनुशासित व संस्कारित रहना सीख लिया,उनका भविष्य सदैव उज्ज्वल रहता है।जिस तरह डोर से बंधी पतंग सुरक्षित होकर आकाश में ऊंचाइयों को छूती है, उसी तरह छात्राओं को भी विद्यालय व परिवार के मान बिंदुओं की डोर में बंधकर राष्ट्र को परम वैभव पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी चाहिए।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन व अर्चन से हुआ।कक्षा11 की छात्राओं ने कक्षा12 की छात्राओं को उपहार देकर उनके मंगलमय भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिका माया वर्मा व शालिनी चौधरी ने किया।इस अवसर पर आकृति गुप्ता, कृतिका वर्मा,अर्चना शुक्ला, रचना मिश्रा, अशोक वाजपेयी, अखिलेश वर्मा सहित विद्यालय का समस्त परिवार उपस्थित रहा।