(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी पलिया नगर के विभिन्न स्थानों पर जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से गया मनाया। कोतवाली पलिया में विभिन्न सजावट के साथ भगवान कृष्ण और राधा की सचित्र झांकियों का सजीव प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर नगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व भक्तगण उपस्थित रहे और सभी ने इस सुंदर जन्माष्टमी का अवलोकन कृष्णा भगवान की भक्ति में तल्लीनता दिखी।इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम ,कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा व सभी स्टॉफं ने सहयोग किया । पूरी कोतवाली को धूमधाम से सजाया गया और प्रसाद के रूप में सभी को भोज पर भी आमंत्रित किया गया ।मौसम के अनुसार बारिश होने के कारण कार्यक्रम कुछ प्रभावित हुआ लेकिन फिर भी भक्तों का तांता लगा रहा। नगर के राधा कृष्ण मंदिर ,पांडे बाबा मंदिर, नगर के बीच ठाकुरद्वारा राम मंदिर में भी विभिन्न झांकियों का संजीव प्रस्तुतीकरण करते हुए जन्माष्टमी के पर्व का भक्तों ने आनंद लिया इस अवसर पर कुछ भक्तों ने व्रत रखा और भगवान कृष्ण का जन्म हो जाने के बाद ही प्रसाद एवं भोजन ग्रहण किया। इसी क्रम में नगर के विभिन्न मंदिरों में तथा नगर के स्कूलों में गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों में भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।