(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां(खीरी)
जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, पलियाकलां के प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी को उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक सेवाओं के लिये कुंवर खुशवंत राय कन्या इंटर कालेज लखीमपुर खीरी के सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपदीय शिक्षण महाविभूति सम्मान से विभूषित किया गया।यह सम्मान उन्हें शासन के प्रतिनिधि के रूप में खीरी के यशस्वी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह , धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी व सदर विधायक योगेश वर्मा ने संयुक्त रूप से एक भव्य समारोह में प्रदान किया।उन्होंने भाटी के शिक्षा के क्षेत्र में उनके अहम योगदान की मुक्त कंठ से प्रसंशा की।कार्यक्रम में उपस्थित धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी,सदर विधायक योगेश वर्मा, उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह,जिला महामंत्री वीरप्रताप सिंह एवं अन्य जनपदीय अधिकारियों ने भाटी के सफल एवं मंगलमय भविष्य की कामना की।विगत माह जिला पंचायत प्रशासन ने भी भाटी की उत्कृष्ट शैक्षिक सेवाओं के लिये प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया था।ज्ञात हो इससे पूर्व भाटी को निम्न संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।बोल्ट एवार्ड-2007एयर इंडिया द्वारा प्रदत्त युवा प्रखर कवि-2008कृषि अनुसंधान परिषद उ.प्रदेश द्वारा प्रदत्त
उत्कृष्ट साहित्यकार-2010संयुक्त राष्ट्र जन सूचना केंद्र द्वारा प्रदत्त श्रेष्ठ शिक्षक वक्ता-2011 दुधवा नेशनल पार्क द्वारा प्रदत्त हिंदुस्तान शिक्षकसम्मान-2013 हिन्दुतान प्रेस द्वारा प्रदत्त क्षत्रिय गौरव-2022 में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा प्रदत्त।