(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी )ग्राम समाज भूमि पर किया गया कोई क़ब्ज़ा स्वीकार नहीं ।लोग स्वयं क़ब्ज़ा छोड़ दें अन्यथा कार्रवाई निश्चित है। मैं स्वयं जाँच कराऊंगा खाली। मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम दिलावलपुर में बंजर व खार की भूमि को अवैध कब्जा मुक्त किया गया ।
उप जिलाधिकारी के आदेश पर दिनांक 6 को अपराह्न लगभग ५ बजे: हुई कार्यवाही।
नायब तहसीलदार मोहम्मदी की टीम ने कराया कब्जा मुक्त ।
नायब तहसीलदार मोहम्मदी , लेखपाल अखिलेश पुष्कर सहित पुलिस बल की मौजूदगी में कराया गया कब्जा मुक्त । प्रधान सहित तमाम छुटभैया नेताओं ने हस्तक्षेप भी किया लेकिन किसी की एक नहीं चली। कार्यवाही से क्षेत्र के नागरिकों में खुशी की लहर वहीं माफियाओं में हड़कंप मचा ।
कुछ भूमि आज कब्जा मुक्त हुई है आगे भी कार्यवाही होगी ।सभी अवैध कब्जा दारों को नोटिस दिया गया है अभी कई चकमार्ग भी अवैध कब्जा मुक्त किये जायेंगे यह जानकारी उपजिलाधिकारी मोहम्मदी ने दी।