(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी प्रतिभा फाउंडेशन-उ0प्र के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा अलंकरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 4 फरवरी दिन रविवार को समय दोपहर 12 बजे से पलिया नगर के शेर सिंह चौराहा स्थित अग्रवाल धर्मशाला पर काफी भव्यता के साथ संपन्न हुआ। प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजयी प्रतिभागियों व सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों आदि को अतिथिगणों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व संचालन प्रतिभा फाउंडेशन महासचिव कृष्णावतार सिंह भाटी व सचिव अमित महाजन ने किया। समारोह का प्रारंभ अतिथिगणों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि बाल प्रतिभाओं को सजाना एवम संवारना राष्ट्रीय कार्य है,मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि पलिया जैसी जगह पर प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से प्रतिभा फाउंडेशन विगत 24 वर्षों से निरन्तर विभिन्न प्रकार की शैक्षिक,मानसिक व शारीरिक विकास हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन करती आ रही है जो वास्तव में प्रशंसनीय है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से रूबरू होकर उनसे अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये और अधिक मेहनत करने पर भी जोर दिया। विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने कहा कि प्रतिभाएं देश के विकास की आधारशिला होती है,जनशिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक राजकुमार सिंह ने कहा कि बाल प्रतिभाओं को शैक्षिक परिवेश के साथ साथ संस्कारो की शिक्षा मिलना भी अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन केबी गुप्ता ने कहा कि आज भारत देश की प्रतिभाओं ने न केवल अपने देश मे बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी अजेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि प्रतिभाओं को अगर सही प्लेटफार्म मिलता है तो कोई भी कठिनाई उनके मार्ग को रोक नही सकती है। बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड शुगर मिल के यूनिट हेड उदय प्रताप सिंह ने सभी प्रतिभागियों से अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये और अधिक मेहनत करने पर भी जोर दिया।
प्रतिभा फाउंडेशन के महासचिव कृष्णावतार सिंह भाटी ने कहा कि प्रतिभाएं पहचान की मोहताज नही होती है। आज के भौतिकवादी युग में देश की प्रतिभाएं संस्कारित व उच्च शिक्षित होकर देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर आलोकित करने का कार्य कर रही है।सभी आए हुए अतिथिगणों का आभार अध्यक्ष सलिल अग्रवाल ने किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभा फाउंडेशन के पदाधिकारियों अध्यक्ष सलिल अग्रवाल, महासचिव कृष्ण अवतार भाटी, कोषाध्यक्ष जसपाल सिंह गहोनिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरशरण सिंह नागी, उपाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष जफर अहमद टीटू, उपाध्यक्ष निरंजन लाल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, हरविंदर पाल सिंह स्वीट, सचिव अमित महाजन एड0,फुरकान अंसारी, संजय कुमार राठौर, चंद्रशेखर गर्ग,जावेद अख्तर सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, छात्र छात्राओं सहित गणमान्य नागरिक व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *