(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी आज उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान द्वारा संचालित पूज्य ठक्कर बापा आवासीय बालिका विद्यालय गोबरौला में आरबीएसके के टीम द्वारा बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमे आयरन की कमी ऊंचाई वजन एवम अन्य बीमारियों का जॉच किया गया। टीम द्वारा बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और कैसे अपने आप को स्वथ्य रख पायेंगे। काउंसलर निधि शाक्य द्वारा बालिकाओं को कीटाणु यानी वर्मी के विषय में बताया गया तथा उसके कारण होने वाले लाभ एवम नुकसान के विषय में बताया गया साथ ही डाक्टर दीपिका, डाक्टर सरताज, प्रज्ञा,इत्यादि ने भी बालिकाओं को जागरूक किया।साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिका तथा कार्यकर्ता का भी योगदान रहा।