(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी रुचिकर क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने के अवसर का साथ हुए गुरुकुल एकेडमी, पलिया कला (खीरी) के छात्र छात्राओं ने को, प्रयास किए। उन्नीसवाँ वाई पीस व वर्ल्ड यूनिटी फैस्टिवल मनाते हर कानफ्लुएन्स – 2023 के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत ड्रामा, पोस्टर मेकिंग, सामान्य ज्ञान क्विज, नाटक, एकल व समूह गायन व नृत्य कोलाज मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन ‘सिटी मांटेसरी स्कूल, लखनऊ के द्वारा किया गया। इन प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के लगभग 66 विद्यालयों ने प्रतिभागिता की। सामान्य ज्ञान क्विज में गुरुकुल ऐकेडमी के अराधना गुप्ता व अभिनव दीक्षित ने प्रतिभागिता की। विभिन्न राउण्ड्स में विजय हासिल करके गुरुकुल के प्रतिभागी फाइनल राज्य में पहुँचे। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय दस विद्यालयों के मध्य गुरुकुल टीम ने चौथा स्थान पाप्त किया। विद्यालय की प्रातः कालीन अपना सभा में इन बच्चों को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रयास ही महत्वपूर्ण जो हमें सफलता दिलाते हैं।