(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी पलिया नगर निगम क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस देशभक्ति के लगे नारे राष्ट्रीय ध्वज फहराया राष्ट्रगान भी गया गया तथा देश की सुरक्षा देश को बचाने की राष्ट्रभक्ति भावना का संदेश भी दिया गया। नगर के विभिन्न संस्थानों विद्यालयों शासकीय और अशासकीय स्थानों पर भी गणतंत्र दिवसकी रही धूम की ।
दिनांक 26 /01/ 2024 को बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज पलिया कलां (खीरी) में बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका – पलिया अध्यक्ष के . वी. गुप्ता जी रहे है। विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालय के प्रबंधक गोविंद गर्ग जी ने ध्वज फहराकर एनसीसी, स्काउट एवं गाइड के बच्चों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत विभिन्न छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें प्रथम पुरस्कार – घर आजा परदेसी नृत्य एवं देश भक्ति नाटक को गया, द्वितीय पुरस्कार – राधा कृष्ण नृत्य एवं भारतीय सेना संगम नाटक को तथा तृतीय पुरस्कार – गीत- तेरी मिट्टी में मिल जावां को दिया गया। इसके अतिरिक्त समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम आनंद जी (विधायक प्रतिनिधि) रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डी.एल.भार्गव, उपप्रबंधक राजेश भारतीय, समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं, कर्मचारी गण व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समाज सेवी युवा नेता अवधेश मौर्य के नेतृत्व में सेमरीपुरवा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
आओ झुकर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है, खुसनसीब है वो खून जो देश के काम आता है
विगत वर्षों की भांति आज 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पलिया कला तहसील के ग्राम सेमरी पुरवा में इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विधानसभा पलिया के लोकप्रिय विधायक माननीय रोमी साहनी जी,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शरद बाजपेई द्वारा भारत माता व अमर क्रांतिकारियों के चरणों में पुष्प अर्पित कर, ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में पलिया नगर के समाज सेवी आलोक(भईया) मिश्रा एवं रमेश कुमार लेखक वर्तमान एवं पूर्व जिला मंत्री फारेस्ट मिनिस्टीरियल (वन एवं वन्य जीव प्रेमी दुधवा नेशनल पार्क) दुधवा स्टाफ एवं पलिया पुलिस द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों को आज राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई देने के साथ ही राष्ट्र सेवा में अपने हिस्से के कर्तव्य पूर्ण निष्ठा के साथ हर नागरिक को निभाने के लिए आग्रह किया गया।. कार्यक्रम में अवधेश कुमार मौर्य, नीरज कुमार, गौतम कुमार, धुरु कुमार, अनुज कुमार हरमेश , ग्राम प्रधान नितेश चौधरी पंडित राकेश कुमार, अरुण कुमार, अभिषेक मौर्य, सुमित, दीपक चौधरी, ऐनूफ बेग,, बॉबी भइया, अतुल चौधरी, भूपेंद्र,राजकुमार राठौर जिला मंत्री हिन्दू युवा वाहिनी,रोहित राजपूत, विकास कुमार प्रमोद कुमार (मौर्या टेंट हाउस) कन्हैया मान्टेसरी स्कूल एवं प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य स्टाफ सहित बच्चे और समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को विगत कई वर्षों से पूरी संजीदगी के साथ आयोजित करने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अवधेश मौर्य एवं समस्त टीम का विशेष योगदान है, जिन्होंने अपनी ग्राम पंचायत व क्षेत्रवासियों को हमें आजादी दिलाने वाले राष्ट्र भक्त क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की अमर कथाएँ की याद दिला कर युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव दिखाने के लिए प्रेरित करते हैं. देश के प्रति समर्पण भाव से उनके द्वारा कार्यक्रम की बागडोर स्वयं आगे बढ़कर संभाली गयी वह निस्संदेह युवाओं के लिए अनुकरणीय है. युवा अवधेश मौर्य के इस सराहनीय कार्य में उनकी टीम के सदस्य समस्त क्षेत्रवासी उनका भरपूर सहयोग प्रदान करते हैं. राष्ट्रगान के उपरांत अतिथियों को बैज लगाकर आयोजक टीम सदस्यों द्वारा सम्मानित करने के साथ ही साथ याद स्वरूप स्मृति चिन्ह् के रूप में क्रांतिकारियों एवं महापुरुषों की फोटो प्रतियां भेंट की गई.कार्यकम का संचालन पंडित मुकेश कुमार के द्वारा किया गया जय हिन्द।
श्री तेज महिंद्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चांद कुमार जैन केबी गुप्ता ने किया ध्वजारोहण
श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु /विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पलिया कलां – खीरी में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष चाँद कुमार जैन एवं नगर पालिका अध्यक्ष के०बी० गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया भैया/बहिनों और उपस्थित महानुभावों ने राष्ट्रगान किया । भारत माता के जयघोष के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश जी जोशी ( उप-प्रबंधक फाइनेंस बजाज हिन्दुस्तान पलिया कलां -खीरी ) एवं संजय शुक्ला (सह-प्रबंधक वित्त एवं लेखा बजाज हिन्दुस्तान पलिया कलां) ने किया। पुष्पार्चन प्रबंधक राम बचन तिवारी , सह-प्रबंधक शिवपाल सिंह , सदस्य अभिषेक शुक्ल , राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर व खण्ड पलिया के प्रचारक रणवीर सिंह ने किया । विद्यालय की बहिनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । अतिथि परिचय विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य सुनीत कुमार मिश्र जी ने कराया। प्रबंधक जी व सह-प्रबंधक जी ने मुख्य अतिथि महोदय को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।सदस्य अभिषेक शुक्ल व राजेन्द्र प्रसाद तिवारी जी ने विशिष्ट अतिथि संजय शुक्ला और नगर प्रचारक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । विद्यालय के भैया/बहिनों ने सुंदर व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण , एकल गीत , अभिनय गीत, नृत्य नाटिका आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मध्य नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनूप मिश्रा, संदीप बंसल , राजीव गुप्ता का आगमन हुआ । आप सभी को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता चांद कुमार जैन ने की । विद्यालय के प्रबंधक राम बचन तिवारी जी ने बोर्ड परीक्षा में 95+ अंक लाने के लिए सभी भैया/बहिन ,आचार्य/आचार्या एवं कर्मचारीयों को प्रोत्साहित किया और बताया कि विद्यालय का उत्तरोत्तर विकास ही हमारा लक्ष्य है । कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के०बी० गुप्ता, आलोक मिश्रा, अमित महाजन, विधायक प्रतिनिधि श्याम आनंद, पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष विकास बाजपेई, महामंत्री अनुराग मौर्य ,प्रचार मंत्री अंकुर सिंह एवं समस्त आचार्य/आचार्या, कर्मचारी भैया/मैया उपस्थित रहे । आये हुए समस्त महानुभावों का आभार प्रदर्शन उप-प्रधानाचार्य ने किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्या बीटू जी ने किया। कार्यक्रम का समापन शान्ति मंत्र के साथ हुआ । प्रसाद पाकर सभी भैया/बहिन हर्षित और प्रफुल्लित दिखाई दिये।
नगर व्यापार मण्डल-पलिया कलां के तत्वाधान में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के प्रमुख व्यापारिक हृदय स्थल मेला सिंह चौराहे पर नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष गौरव गुप्ता व महामंत्री राजीव शुक्ला के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री अमित महाजन व नगर पालिका अध्यक्ष के.बी. गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तहसील महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष गौरव गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण करने के उपरान्त सभी व्यापारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गायन किया, उसके उपरांत जिला महामंत्री अमित महाजन ने संबोधन में कहा कि हमारे गणतंत्र का पचहत्तरवां वर्ष, कई अर्थों में, देश की यात्रा में एक ऐतिहासिक पड़ाव है। यह उत्सव मनाने का विशेष अवसर है, जैसे हमने, स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान अपने देश की अतुलनीय महानता और विविधतापूर्ण संस्कृति का उत्सव मनाया था।
नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे गणतंत्र की मूल भावना से एकजुट होकर 140 करोड़ से अधिक भारतवासी एक कुटुंब के रूप में रहते हैं। दुनिया के सबसे बड़े इस कुटुंब के लिए, सह-अस्तित्व की भावना, भूगोल द्वारा थोपा गया बोझ नहीं है, बल्कि सामूहिक उल्लास का सहज स्रोत है, जो हमारे गणतंत्र दिवस के उत्सव में अभिव्यक्त होता है।
नगर पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस, हमारे आधारभूत मूल्यों और सिद्धांतों को स्मरण करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। जब हम, उनमें से किसी एक बुनियादी सिद्धान्त पर चिंतन करते हैं, तो स्वाभाविक रूप से अन्य सभी सिद्धांतों पर भी हमारा ध्यान जाता है।
तहसील महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आज हम गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास व खुशी के साथ मना रहे हैं।
नगर महामंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि गणतंत्र दिवस, हमारे आधारभूत मूल्यों और सिद्धांतों को स्मरण करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।डॉक्टर बी. आर. आंबेडकर के प्रबुद्ध मार्गदर्शन में प्रवाहित, इन मूलभूत जीवन-मूल्यों और सिद्धांतों में रची-बसी संविधान की भावधारा ने, सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने के लिए सामाजिक न्याय के मार्ग पर हमें अडिग बनाए रखा है। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के नगर उपाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्याम आनन्द,कृष्ण दत्त सिंघल, जसवीर फ्लोरा, रितेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल,अमित बाथम, दिनेश गर्ग, राजेश गुप्ता, राजकुमार जायसवाल,अब्दुल खालिक, आशीष सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता, विक्रम गुप्ता, अनूप गुप्ता, रघुनाथ राठौर,अनूप कनौजिया, बांकेलाल गुप्ता, ताराचंद्र गुप्ता,प्रयाग कुमार,पंकज गुप्ता, मो. आरिफ, विनीत गुप्ता, रोहित गुप्ता सहित अनेकों व्यापारीगण व नागरिकगण उपस्थित रहे। समापन से पूर्व जलपान और मिष्ठान खिलाकर सभी का मुंह मीठा कराया गया। आभार नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता द्वारा किया गया।