(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी थाना संपूर्णानगर पुलिस ने एसएसबी के साथ बॉर्डर पर चलाया चेकिंग अभियान इंडो नेपाल सीमा पर कस्बा मिलन बाजार कवच आउट पोस्ट पर 49 वीं बटा0 एसएसबी के साथ फुट पैट्रोलिंग व चेकिंग आभियान थाना संपूर्णानगर पुलिस द्वारा चलाया गया सघन तलाशी ली गई तथा सभी अराजक तत्व ऑन पर कड़ी निगाह रखने की भी व्यवस्था की गई है।