(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी प्रभु श्री राम के मन्दिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद पलिया कलां (खीरी) स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में पालिका प्रशासन द्वारा भव्य साज-सज्जा एवं हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जिसमें रामभक्तों का उल्लास चरम पर दिखा । पालिकाध्यक्ष के. बी. गुप्ता ने इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, तत्पश्चात उपजिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह व महेन्द्र कुमार चौधरी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पलिया के साथ हवन-पूजन किया। पालिकाध्यक्ष द्वारा समस्त नगरवासियों को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लिये हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये अपने घरों में दीप जलाकर इसे उत्सवमयी रूप दिये जाने की अपील की गई। इस अवसर पर सायं 05.00 बजे से सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन नगर पालिका प्रांगण में किया गया ।