( न्यूज़ -राजीव गोयल)
पलिया कलां (खीरी)बांकेगंज क्षेत्र
में आज 22 जनवरी को अयोध्या में हुई भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उत्साह में कस्बा बांकेगंज में भी रामउत्सव के उपलक्ष्य में क्षेत्र में भी कई धार्मिक अनुष्ठान व भण्डारे हुएपुलिस चौकी पर प्रभारी श्रीकृष्ण पाल ने पूजन अर्चन के बाद लगभग आठ सौ श्रद्धालुओ को भोजन का प्रसाद ग्रहण कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भी भण्डारे का आयोजन रखा गया था। ग्राम स्टेशन पुरवा मे स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर व बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर सुंदर काण्ड का पाठ आयोजन किया गया था। बिजली विभाग कार्यालय पर हवनपूजन के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। ग्राम गंगापुर निवासियों ने कस्बे में श्रीराम के जय जयकार के उदघोष के साथ शोभा यात्रा निकाली।
श्रद्धालुओं ने दिनभर अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। पूरा क्षेत्र राममय नजर आ रहा था।