(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

    पलियाकलां- खीरी बच्चों को उनके रुचिकर क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को निखारने व मूल्यांकन करने के उद्देश्य से   अवसर उपलब्ध कराने की परंपरा का निर्वहन करते हुए गुरुकुल एकेडमी पलिया कलां खीरी के बच्चे गोरखपुर रवाना हुए ।आई सी एस सी द्वारा आयोजित हैंड बल प्रतियोगिता का आयोजन सेंट जूट्स स्कूल मोतीपुर, गोरखपुर में किया गया। विभिन्न टीमों के साथ खेलते हुए अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के द्वारा गुरुकुल टीम के अनुदीप , अमन ,समर, उदय  , हेमंत आदि को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए चुन लिया गया। रीजनल लेवल पर हुई इस प्रतियोगिता में गुरुकुल के खिलाड़ी बरेली जोन टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।  बृजमोहन मिश्रा विपिन व सुनील अवस्थी खिलाड़ियों का अनुरक्षण करेंगे ।विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई का पात्र बताया उन्होंने कहा कि सार्थक प्रयास है सदैव रंग लाते हैं ।मेहनत या तो सफलता देता है या अनुभव। परिणाम से परे प्रयास अधिकतम महत्वपूर्ण है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *