(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी के अन्तर्गत गौरीफन्टा रेंज की गौरीफन्टा बीट कक्ष संख्या-10 में दिनाक 18.01.2024 को गश्त के दौरान डा० रंगाराजू टी० उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी के निर्देशन में विकास कुमार वर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में गौरीफन्टा रेंज में कार्यरत स्टॉफ रमेश यादव, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, ध्रुव कुमार, वन दरोगा, होशियार सिंह, वन्य जीव रक्षक हरीराम, चौकीदार द्वारा अभियुक्तगण, अशोक पुत्र छोटेलाल, अंकित पुत्र राधेश्याम, रहीश राना पुत्र चन्दी राना, समस्त निवासीगण सेडाबेडा, थाना-गौरीफन्टा खीरी को हाँका व बिजली का तार शिकार करने के उद्देश्य से लगाते हुये पकड़े गये। जिनको दिनाक 19.01.2024 को मा० सी० जे०एम० न्यायालय-खीरी के यहाँ पेश कर जेल भेज दिया गया। शेष 02 अभियुक्त सत्य नारायन पुत्र केसर व सरकारी पुत्र पुत्तू, निवासीगण सेडाबेडा फरार है, जिनकी तलाश जारीहै।