(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी दिनांक 17.01.2024 को समय लगभग 2.25 पी०एम० पर उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया-खीरी रंगाराजू टी०, के निर्देशन में वन एवं वन्य जीवों के सुरक्षार्थ हेतु क्षेत्रीय वन अधिकारी बनकटी रेन्ज, निर्भय प्रताप शाही बनकटी रेन्ज के कर्मचारी वन दरोगा उमाशंकर पाल, वन्य जीव रक्षक सुजीत कुमार सिंह, रोहित मिश्रा, वन्य जीव रक्षक, दैनिक कर्मचारी अनिल प्रकाश, व अन्य वन कर्मचारी एवं एस० एस० बी० बनकटी के DC विजेन्द्र कुमार, INSP/GD मेघराज, HC/GD नितेश राय, CT/GD जोगिन्दर सिंह, CT/GD राजेन्द्र गुर्जर, CT/GD जगन्नाथ भगत, CT/DVR राज बहादुर मीना तथा एस० एस० बी० सूखा HC/GD अशोक सिह, HC/GD अनिल सिंह तोमर, CT/GD दिनेश कुमार शर्मा, CT/GD रणधीर पाण्डेय, CT/GD अवधेश कुमार, CT/GD कु० शिखा अश्वनी, CT/GD कु० अरूणा द्वारा सघन पेट्रोलिगं के दौरान बनकटी रेन्ज के डिगूनिया बीट 4 के अर्न्तगत आने वाले सूंड़ा चौराहे पर छापेमारी के दौरान अभियुक्त गोपाल सिंह के दुकान से वन्य जीव के सींग तथा सेही के काँटे बरामद हुये, जिसमें संलिप्त अभियुक्त 1-गोपाल सिंह पुत्र मेवाराम, निवासी ग्राम सूडा, थाना गौरीफन्टा, जिला-खीरी, 2-धर्मराज राना पुत्र चरनू राना, निवासी द्विभरिया वार्ड नं० 7, थाना धनगढ़ी, जिला-कैलाली नेपाल पकड़े गये है, जिन्हें मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार लखीमपुरमें निरुद्ध किया जाना है।बरामद सामाग्री निम्न प्रकार है।
1-वन्य जीव चीतल की सीगं एवं सेही का काँटा ।2- एक बैग रंग काला।3-एक नेपाली मोटर साइकिल ।