(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 24 जुलाई। सावन के तीसरे सोमवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ पौराणिक शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय अधिकारियों संग सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात प्रशासनिक एवं पुलिस कार्मिकों की हौसला अफजाई की।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने श्रद्धालुओं एवं कांवरियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निर्देश दिए कि श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। डीएम ने नगर पालिका परिषद ईओ से साफ-सफाई एवं प्रशासनिक, पुलिस अफसरों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जरूरी जानकारी लेकर सर्व संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
इसके बाद डीएम ने परिवार संग ने पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन करते हुए जलाभिषेक किया। जनपद की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस मौके पर एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, विधेश, सीओ गोला राजेंद्र प्रसाद, तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जी लाल, नायब तहसीलदार सर्वेश कुमार, अरुण सोनकर सहित प्रशासन एवं पुलिस महकमे के अफसर मौजूद रहे।