(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी भारत सरकार, गृह मंत्रालय, सशस्त्र सीमा बल, (एसएसबी), के आदेशानुसार सीमा वर्ती क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को जागरूक एवं प्रशिक्षित करने के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं ।इसी क्रम में 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, की सीमा चौकी कजरिया में भारत सरकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय  प्रशिक्षण कोर्स का विधिवत उद्घाटन दिनांक 17.01.2024 को  राजेश सिंह, कमांडेंट, 39वीं वाहिनी, के आदेशानुसार  विजयेंदर कुमार, उप कमांडेंट, 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा किया गया । यह प्रशिक्षण दिनांक 03.02.24 तक चलाया जाएगा । उक्त प्रशिक्षण में कुल 35 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें जो कि “प्रत्येक सर्वीस प्राईवेट लिमिटेड”  के तत्वाधान से प्रशिक्षित किया जाएगा । 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, भारत – नेपाल सीमा पर भारत सरकार के द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध है । विजयेंदर कुमार, उप कमांडेंट 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा बताया गया कि भारत – नेपाल सीमा क्षेत्रों में युवाओं को जागरूक/स्वालंबी बनाने के लिए 39वीं वाहिनी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिसमें महिलाओं के लिए ब्यूटीसियन कोर्स, किसानो के लिए बीज/कीटनाशक मशीन/छोटे कृषि उपकरण का वितरण, बेरोजगार युवाओं के लिए कुक्कुट पालन, आदि सम्मिलित है। उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में सतीश कुमार, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक बिशन दास, 39वीं वाहिनी एस.एस.बी,  दिलीप कुमार राणा, निदेशक (प्रत्येक सर्वीस प्राईवेट लिमिटेड) कुमारी अंकिता गुप्ता सदस्य,  श्रीमती केसरी देवी, प्रशिक्षक, कजरिया ग्राम प्रधान अमर सेन राणा एवं आस – पास गाँव के गणमन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *