(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

     पलियाकलां- खीरी  गुरुकुल एकेडमी के छात्र उन्नीसवाँ वर्ल्ड पीस व वर्ल्ड यूनिटी फेस्टिवल’ मनाते हुए अपने विद्यालय को’कॉन्फलुए-स-2033′ के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन सिटी माण्टेसरी स्कूल लखनऊ के द्वारा किया जा रहा है। पोस्टर मेकिंग, सामान्य ज्ञान क्विज, नाटक, एकल व समूह गायन व नर्तन, कोलाज मेकिंग आदि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के उद्देश्य से गौरी छतवाल, समीर सिंह, अनुष्का सिंह, योगिनी चोटिया, नवदीप कौर, शिखांश वेद अवस्थी,  लिम्रा शमीम, अभिनव दीक्षित, अक्षत मिश्रा व अरायना गुप्ता, लखनऊ गए हुए हैं। क्विज प्रतियोगिता में लगभग 66 विद्यालयों के  प्रतिभागियों के मध्य गुरुकुल ऐकेडमी के अभिनव दीक्षित व  अरायना गुप्ता ने पहले, दूसरे व तीसरे राउण्ड को जीतकर फाइनल में अपना नाम सरक्षित कर लिया। गुरुकुल एकेडमी  के प्रतिभागियों का अनुरक्षण श्रीमती कीर्ति छतवाल व  केतन नाग के द्वारा किया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधक  मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष  वीरेन्द्र शुक्ला ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय बच्चो की प्रतिभाओं को निखारने व उसका मूल्यांकन करने के लिए अवसर उपलब्ध कराने हेतु सदैव प्रयासरत है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *