(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां खीरी- भारत नेपाल सीमा पर स्थित कोतवाली गौरी फंटा खीरी में आज दिनांक 31.08.23 को रक्षाबंधन के अवसर पर क्षेत्राधिकारी पलिया आदित्य कुमार गौतम व प्रभारी निरीक्षक गौरीफन्टा अनिल कुमार मय पुलिस कर्मियों ग्राम बनकटी में थारू समाज की महिलाओं व बच्चियों से राखी बंधवायी गई व उन्हे उपहार स्वरुप कपड़े एवं मिठाई दी गयी। इस प्रकार पुलिस ने कोतवाली गौरी फंटा क्षेत्र में बसी थारू जनजाति के क्षेत्र में मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार।